न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बिहार के बेगूसराय जिले में एक 5 सेकंड का वायरल वीडियो युवक के लिए जेल की सजा बन गया. यह मामला उस समय सुर्खियों में आया जब युवक ने एक शादी समारोह में पिस्तौल लहराते हुए डांस किया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
हथियार लहराने की हिम्मत, पुलिस ने पकड़ लिया
दरअसल, बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र स्थित नगर निगम वार्ड नंबर-2 के निवासी गोपी दास के बेटे अमन कुमार ने अपनी बारात में पिस्तौल के साथ डांस करते हुए वीडियो शूट किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा "हथियार लहराते हुए डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसके बाद हमने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया हैं."
बारात में मस्ती, अब जेल की हवा
यह घटना बेगूसराय के उस ट्रेंड का हिस्सा बन गई है, जहां लोग हथियार लहराकर वीडियो बनाते है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं. पुलिस लगातार ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई कर रही है, फिर भी इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. अमन कुमार ने अपनी गलती मानते हुए बताया कि वह बारात में मस्ती के लिए ऐसा कर रहा था लेकिन अब उसे जेल खानी पड़ रही हैं.