न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया पंचायत अंतर्गत जुगीशोल गांव पुराना टोला में सोलर जलमीनार पिछले एक बर्षो से खराब है. ग्रामीणों पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. उक्त गांव में लगभग 60 घर हैं. जिसमें करीब 350 लोग रहते हैं. पूरे टोला जलमीनार की खराबी हो जाने से पास के कुंआ से पानी निकालकर पीते हैं. सोलर जलमीनार की खराब हो जाने से ग्रामीण जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग कर रहे हैं. जल मीनार को ठीक करने के लिए ग्रामीणों ने जल मीनार के पास हांडी व बाल्टी लेकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों माइनो मंडी, सकरो मुर्मू, शिलाबती मुर्मू, नुगली मुर्मू, जोबा मुर्मू, अंजली मंडी, महेंद्र नाथ मुर्मू, नरेंद्र मंडी, लाल मुर्मू, ईश्वर मुर्मू, झुनू मुर्मू आदि ने कहा पानी के लिए बहत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोलर जलमीनार की खराब होने की सूचना जल विभाग को दिया है. इस दौरान विभाग द्वारा तत्काल संबंधित पदाधिकारि से बात कर जल मीनार दुरस्त करने की बात कही. पदाधिकारियों ने आश्वाशन दिया कि जल्द से जल्द सोलर जल मीनार को दुरुस्त कर दिया जाएगा.