Saturday, Nov 23 2024 | Time 05:31 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


बहरागोड़ा के एक मध्य विद्यालय में चारदीवारी तथा साइकिल स्टैंड नहीं होने से रात में होता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

बहरागोड़ा के एक मध्य विद्यालय में चारदीवारी तथा साइकिल स्टैंड नहीं होने से रात में होता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा

गौरव पाल/न्यूज11 भारत 


बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के घासपदा गांव स्थित मध्य विद्यालय घासपदा में चाहरदिवारी तथा साइकिल स्टैंड नही होने से छात्र छात्राओं को असुरक्षित माहौल में पठन पाठन करना पड़ रहा है. इस स्कूल में चारदीवारी की कमी से विद्यालय भवन असुरक्षित हो चुकी है. चारदीवारी की कमी होने के कारण शाम ढलते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है. 

 

स्कूल में चारदिवारी के लिए कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधि तथा विभाग को अवगत कराया गया है: प्रधानाध्यापक  

विद्यालय के प्रधान शिक्षक बादल चंद्र गीरि का कहना है कि विद्यालय परिसर की घेराबंदी होने से ही भवन व चापाकल सुरक्षित रहेगा और छात्रों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. बताया गया की भवन की कमी नहीं है परंतु विद्यालय परिसर को सुरक्षित रखने के लिए चारदीवारी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि चाहरदीवारी के लिए कई बार विभाग के वरीय अधिकारी को सूचित किया गया है. लेकिन इसका कोई ठोस जबाब नही मिलता है. कई जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई गई है. ताकि चाहरदिवारी का निर्माण हो सके. यह स्कूल गोहोलामुडा से ब्रमणकुंडी मुख्य सड़क के किनारे है. रात के समय कभी-कभी लोग शराब पीकर भी खाली बोतल इधर-उधर फेंक देते थे. हालांकि चुनाव होने से कुछ दिन पहले रात में दारु पीना स्कूल के अंदर लोगों ने बंद किया है.

 

कभी - कभी चापाकल के पास लगे नल भी चोरी हो जाता है. चारदिवारी बन जाने से स्कूल में बागवानी भी अच्छी तरह से हो सकती है. इस स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में वर्तमान शिक्षक के रूप में प्रदीप प्रधान, देबसिस सेन,नीताई टुडू, सुप्रिया दत्त शिक्षा देते हैं तथा स्कूल के अध्यक्ष रवि शंकर प्रधान है. बताया गया कि स्कूल में एक पुरानी बिल्डिंग मौजूद है जिसको तोड़ने की जरूरत है. इसी स्कूल में क्लासरूम की कमी के कारण कई सारे क्लास के बच्चों को एक साथ बैठ कर पढ़ना पड़ता है. दो शिक्षकों को कभी इधर कभी उधर ड्यूटी लगा देने से स्कूल में शिक्षक की कमी भी हो जाती है.
अधिक खबरें
पहली बार बहरागोड़ा महाविद्यालय में विश्व दर्शन दिवस का आयोजन किया गया
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 5:19 PM

विश्व दर्शन दिवस पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का आज आखिरी दिन था. बहरागोड़ा महाविद्यालय बहरागोड़ा में विश्व दर्शन दिवस के अवसर पर क्विज और भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया.

चलती स्विफ्ट कार में लगी भीषण आग, चालक ने भागकर बचाई जान
नवम्बर 21, 2024 | 21 Nov 2024 | 11:40 AM

जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत जीआरडी स्टेडियम के पास बुधवार की रात एक स्विफ्ट कार में आग लग गई. धीरे-धीरे आग की लपेट फैल गई. आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई.

बहरागोड़ा महाविद्यालय में क्विज तथा साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित
नवम्बर 20, 2024 | 20 Nov 2024 | 5:15 PM

21 नवंबर को बहरागोड़ा महाविद्यालय में विश्व दर्शन दिवस का आयोजन दर्शन विभाग की ओर से किया जाएगा. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोल्हन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर राजेंद्र भारती होंगे. दर्शन दिवस के पूर्व 20 नवंबर को बहरागोड़ा महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए क्विज एवं साक्षात्कार का आयोजन किया गया.

सोलर जल मीनार खराब होने से पानी के लिए तरस रहे हैं 60 परिवार
नवम्बर 20, 2024 | 20 Nov 2024 | 4:02 PM

बहरागोड़ा प्रखंड के भूतिया पंचायत अंतर्गत जुगीशोल गांव पुराना टोला में सोलर जलमीनार पिछले एक बर्षो से खराब है. ग्रामीणों पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं. उक्त गांव में लगभग 60 घर हैं.

बहरागोड़ा के एक मध्य विद्यालय में चारदीवारी तथा साइकिल स्टैंड नहीं होने से रात में होता है असामाजिक तत्वों का जमावड़ा
नवम्बर 19, 2024 | 19 Nov 2024 | 3:16 PM

बहरागोड़ा के घासपदा गांव स्थित मध्य विद्यालय घासपदा में चाहरदिवारी तथा साइकिल स्टैंड नही होने से छात्र छात्राओं को असुरक्षित माहौल में पठन पाठन करना पड़ रहा है. इस स्कूल में चारदीवारी की कमी से विद्यालय भवन असुरक्षित हो चुकी है.