न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: महाराष्ट्र पुलिस ने एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिस पर एक नाबालिग लड़की से बलात्कार करने का आरोप है. आरोपी व्यक्ति का नाम जफर हनीफ खान है. बुजुर्ग ने नाबालिग पीड़िता को धमकी देते हुए जान से मारने की भी धमकी दी. मिली जानकारी के मुताबिक उसने कहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उस पर तेजाब फेंक देगा. यह घटना मुंबई में हुई.
क्या है पूरा मामला?
बता दे कि नाबालिग लड़की घर पर अकेली थी. आरोपी ने यह देख लिया,इसके बाद बुजुर्ग ने अपना चेहरा नकाब से ढक लिया और लड़की के घर पहुंच गया. घर पहुंचते ही उसने लड़की को पकड़ लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. इस दौरान आरोपी हनीफ का नकाब नीचे गिर गया, जिससे लड़की ने उसे पहचान लिया. पीड़िता अब खुद को बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगी और हनीफ का नाम लेने लगी. पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर आरोपी डर गया. उसने पीड़िता को चाकू दिखाया और कहा कि अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उस पर तेजाब फेंक देगा. चाकू लगने से पीड़िता मामूली रूप से घायल हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता ने पूरी घटना अपने माता-पिता को बताई, जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.