संजीत कुमार/न्यूज़ 11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया कला में मध्य विद्यालय के सामने चल रहे किराना दुकान से देशी और अंग्रेजी शराब के साथ बियर को लेस्लीगंज पुलिस ने जब्त किया है. बतादें की पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना प्राप्त हुई थी की कई दिनों से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है एसपी रिश्मा रमेशन ने त्वरित टीम की गठित कर कार्रवाई की जहाँ पुलिस को आता देख इधर उधर जाने लगे और एक व्यक्ति दुकान बंद कर भागने लगा जिसकी पीछा कर पुलिस ने पकड़ा तो अपना नाम नागमणि मेहता उम्र 36वर्ष पिता सिकंदर मेहता बताया और दुकान को अपना बताया जिसे पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया . छापेमारी दल में लेस्लीगंज थाना के पुलिसकर्मी शामिल रहे.
जब्त किए गए शराब की संख्या कुल 672 बताई गई जिसे लेस्लीगंज थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी के सहयोगी पुलिसकर्मी, विक्रमशिला, राजू मांझी, अरुण कुमार बावरी के साथ सशस्त्र बल ने छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित किराना दुकान में शराब की दुकान का किया खुलासा एक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
यह भी पढ़े: अंतिम दिन कुल पांच प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा