विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कृष्ण कांत कनवाड़िया,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस. मोहम्मद याकूब एवं समन्वयक प्रेक्षक टी.के. शिबू, एलआरडीसी गौरांग महतो समेत अधिकारियों ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 79 हुसैनाबाद हरिहरगंज अंतर्गत हुसैनाबाद अनुमंडल के अति उग्रवाद एवं सुदुरवर्ती क्षेत्र महूदण्ड पंचायत के प्रतापपुर मतदान केंद्र संख्या 228, लोहबन्धा मतदान केंद्र संख्या 229, महूदण्ड के मतदान केंद्र संख्या 230, 231, 232 तथा मोहम्मदगंज के माहुर मतदान केंद्र संख्या 43 आदि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मतदाताओं के सुरक्षा व सुगम व्यवस्था का अवलोकन किया, इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करने निकले आपका एक एक वोट महत्त्वपूर्ण है और प्रशासन पूरी तरह से भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने को कटिबद्ध हैं. आम मतदाता प्रशासन को सहयोग करें उन्होंने सभी बूथों पर आयोग द्वारा न्यूनतम व्यवस्था को लागू कराने वृद्ध, दिव्यांग व महिलाओं के विशेष उपकरण व व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया. इस दौरान कई जगहों पर सर्च अभियान भी चलाया गया.मौके पर हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव, हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी, हुसैनाबाद बीडीओ सुनील वर्मा समेत कई अधिकारी व पुलिस बल शामिल रहे.
यह भी पढ़े: हजारीबाग में जीटी रोड पर नहीं थम रहा पशु तस्करी का कारोबार, जिम्मेदार कौन पुलिस या तस्कर...?