झारखंड » पलामूPosted at: अक्तूबर 29, 2024 हुसैनाबाद उत्तरी क्षेत्र जिप सदस्य राजू कुमार मेहता ने ब्लड देकर छात्रा की बचाई जान
विकास कुमार/न्यूज़11 भारत
पलामू/डेस्क: पलामू जिला के हुसैनाबाद उत्तरी क्षेत्र के जिप सदस्य सह बसपा नेता राजू कुमार मेहता ने झारखंड की राजधानी रांची में मानवता को परिचय देते हुए ब्लड डोनेट कर एक छात्रा की जान बचाई है. इस कार्य के लिए छात्रा के परिजनों ने श्री मेहता के प्रति आभार जताया है. बतादे की जिप सदस्य रांची में थे तभी उन्हें निशांत कुमार नामक एक शिक्षक ने फोन पर बताया कि रांची निवासी संतोष पासवान की पुत्री प्रियंका कुमारी जो छात्र है वह स्कूल जाते समय बेहोश हो गयी जिससे अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने खून की कमी बतायी. उसे ब्लड की सख्त आवश्यकता है. उसके बाद जिप सदस्य ने त्वरित बिना देर किए उस छात्रा को ब्लड देने अस्पताल पहुंच गए. इस संबंध में श्री मेहता ने बताया कि यह तो मेरा कर्तव्य हैं, ब्लड डोनेट करने से मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हु, उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट करने से शरीर स्वस्थ रहता है. उन्होंने आम युवाओं से ब्लड डोनेट कर किसी की भी जान बचाने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया. उधर उनके अभिभावक संतोष पासवान ने जिला परिषद सदस्य श्री मेहता के प्रति आभार प्रकट किया है.
यह भी पढ़े: एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी व एसडीपीओ ने सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदान केंद्रों का लिया जायजा