न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रोफेसर मटुकनाथ का नाम आपने सुना ही होगा. उन्होंने अपने से आधी उम्र की छात्रा जूली से बेपनाह इश्क की और उससे शादी रचकर देश-दुनिया में सुर्खियां बटोरी थी. एक बार फिर से प्रोफेसर मटुकनाथ की चर्चा हो रही है, वह फिर से सुर्ख़ियों में है. मटुकनाथ को जूली के बाद अब बुढ़िया प्रेमिका की तलाश है. जो उनके बुढ़ापे में उनकी बिगड़ी हुई ग्रहस्ती को संभालने में मदद करें. अब देखने वाली बात यह है कि इस उम्र में मटुकनाथ का सपना पूरा हो पाता है या नहीं.
बूढ़ी प्रेमिका के तालाश में मटुकनाथ
मटुकनाथ ने अपने से आधी उम्र कि प्रेमिका जूली से इश्क करके और शादी रचकर काफी सुर्खियां बटोरी.बिहार के भागलपुर की शख्सियत रिटायर्ड प्रोफेसर मटुकनाथ चौधरी इस बात को लेकर काफी चर्चा में रहे. वह एक बार फिर से चढ़ा का केंद्र बने हुए है. उनकी चाहत अब 50 से 60 साल की बुजुर्ग महिला के लिए जागी है. इस बार उन्हें अपने लिए ऐसी प्रेमिका की तलाश है, जो उनकी बची जिंदगी की जरूरतें को पूरा कर सकें. उनका ग्रहस्ती बुढ़ापे में उजाड़ चुकी है. अब वह ऐसी प्रेमिका के तलाश में है जो उनकी यह उजड़ी हुई जिंदगी एक बार फिर से बसा सकें. उनका सुख-दुख में साथ दे और उनकी दिल लगाकर ख्याल रखें.
फेसबुक पर जारी किया विज्ञापन
साल 2007-2008 में मटुकनाथ अपने प्रेमिके के गले में हाथ डाले रंगे हाथ पकडे गए थे. उन्हें इस कारनामे के लिए किसी पहचान की जरूरत नहीं है. उस समय बिहार के राजधानी पटना के के थाने में उनकी इन हरकतों को लेकर बवाल मच गया था. वह फिलहाल बिहार के नवगछिया अनुमंडल के जयरामपुर में एक स्कूल चलाते है. उन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक में पोस्ट कर एक प्रेमिका की रिक्ति वेकेंसी जारी की है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि उन्हीक बुढ़िया प्रेमिका की तलाश है.
साल 2014 में जूली ने छोड़ा साथ
जूली ने मटुकनाथ का साथ साल 2014 में छोड़ दिया था. वह किसी दूसरे देश में बस गई थी. इसके बाद जूली की तबियत भी ख़राब हुई, तो उससे मिलने मटुकनाथ गए थे. इसके बाद यह कयास लगने लगे कि इन दोनों की प्रेम कहानी इ बार फिर से शुरू हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मटुकनाथ वापस आ गए. इसके बाद से वह अपनी जिंदगी अकेले ही बिता रहे है. इस कारण से उन्हें एक बुजुर्ग महिला की तलाश है.
जूली और मटुकनाथ की तस्वीर