न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: हर किसी को अपने जीवन में एक समय जीवन साथी की जरूरत होती है. आज के समय में लोग आराम से शादी करते है. इसके मतलब ये है कि करीब 30 साल के उम्र तक लोग शादी करते है चाहे वह लड़का हो या लड़की. लेकिन कई बार ऐसा भी सुनने को मिलता है कि की कोई व्यक्ति दूसरी शादी कर रहा है. लेकिन इसकी भी एक उम्र होती है. अच्छा आप सोचिए अगर आपके घर का कोई बुजुर्ग व्यक्ति, जी कि दादा या नाना के उम्र का है. वह कहेगा कि उसे शादी करनी है तो घर में क्या होगा? कुछ लोग नाराज हो जाएंगे, कुछ लोग हंसेंगे, वहीं कुछ लोग हैरान हो जाएंगे. लेकिन गुजरात के राजकोट में 76 साल के बुजुर्ग के शादी करने के फैसले को लेकर ऐसा बवाल मचा कि उसने अपने ही बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. जी हां आपने सही सुना, आइये आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते है.
पिता की दूसरी शादी बेटे को नहीं थी मंजूर
गुजरात के राजकोट के निवासी रांभाई बोरीचा ने फैसला किया कि वह दोबारा शादी करेंगे. उनकी उम्र 76 वर्ष है. लेकिन उनके इस फैसले को लेकर उनका बेटा मंजूर नहीं था. उनके बेटे का नाम प्रताप बोरीचा है वह 52 वर्ष का है. प्रताप को लगा कि उसके पिता की यह उम्र शादी करने की नहीं है. ऐसे में उसके पिता का यह फैसला फरिवर की बदनामी होगी.
बेटे ने बहुत समझाया लेकिन...
पिता के इस फैसले को लेकर उसके और उसके बेटे के बीच काफी लम्बे समय से तनाव चल रहा था. इसे लेकर पिता को बेटे ने कई बार समझाने की कोशिश की. लेकिन उसका पिता अपने ही जिद में था. इसके बाद रविवार 10 मार्च की सुबह दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई. यह बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि रांभाई बोरीचा ने गुस्से में अपने बेटे प्रताप बोरीचा पर गोली चला दी.
रविवार 10 मार्च की सुबह करीब 10 बजे दोनों पिता और पुत्र के बीच जोरदार झगड़ा हुआ. अपने पिता को प्रताप ने दूसरी शादी ना करने के लिए बहुत समझाया. लेकिन इस बार उसका पिता रांभाई काफी गुस्से में था. उसने अपने पास रखी बन्दूक निकाली और अपने बेटे के ऊपर चला दी. उसने अपने बेटे के ऊपर 2 बार फायर किया. जैसे ही प्रताप को गोली लगी वह जमीन पर गिर गया और कुछ ही समय में उसकी मौत हो गई. हत्या करने के बाद जो हुआ उसे उससे तो पुलिस भी हैरान है. आमतौर पर जब भी कोई हत्या करता है तो वह मौके से भाग जाता है. लेकिन रांभाई कहीं भागे नहीं. यही नहीं उसने अपने बेटे की हत्या कर दी. इसे लेकर उसने कोई पछतावा भी दिखाया. वह कुसी लाकर अपने बेटे की लाश के सामने जाकर बैठ गया. उसने ऐसा किया कि मानो कुछ हुआ ही नहीं हो.
प्रताप की पत्नी ने किया केस
प्रताप के मौत के बाद उसकी पत्नी जया बोरीचा ने तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रांभाई को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस पड़ोसियों और परिवार के बाकी सदस्योंनसे पूछताछ कर रही है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर रांभाई को दूसरी शादी करनी क्यों थी?