गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बड़सोल थाना क्षेत्र के पानीसोल जगन्नाथपुर सड़क में पानीसोल जंगल में शुक्रवार को करीब शाम 4 बजे बारीपादा से मेदिनीपुर जा रही काला मां ( WB33 D 4112) नामक बस में गांजा तस्करी होने की सूचना पर बड़सोल थाना प्रभारी चंदन कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस वलों ने बस में छापामारी कर करीब 8 किलो गांजा बरामद किया है. बताया जा रहा है कि काला मां बस बारीपदा से मेदीनीपुर हर रोज चलती है. आज भी जब बस बारीपादा से मेदिनीपुर के लिए चला तब पुलिस को गुप्त सूचना हुई की कालामां बस में गांजा की तस्करी हो रही है इसी के मद्देनजर बड़सोल पुलिस थाना के सामने चेक नाका लगाकर जांच पड़ताल करने के लिए रुकी. इसको देखते हुए बस चालक ने बस को जगन्नाथपुर चौक से बायें साइड पानीसोल लुगाहारा के सड़क पर गाड़ी को मोड़ दिया जिसे दारीसोल में गाड़ी को राष्ट्रीय उच्च पथ पर निकलना था. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली वड़सोल थाना प्रभारी के नेतृत्व में पानीसोल जंगल में पहुंचकर बस को जप्त कर लिया. बस में छापामारी के बाद लगभग 8 किलो गांजा जब्त हुआ है. बताया गया बस का चालक वरुण महतो बस का कॉन्टैक्टर जयंत कुमार दास एवं बस का खलासी धरनी महतो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तथा मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है.
इस संबंध में बस के कंडक्टर जयंत कुमार दास ने कहा कि उन्हें मालूम नहीं था कि बस के अंदर गांजा लदा हुआ है. बताया गया कि बड़सोल थाना के सामने चेकनाका लगाकर जांच पड़ताल किया जा रहा है. जिससे उन्हें लगा कि एक महीना पहले उनके बस को ओवरलोड के नाम पर आरटीओ के द्वारा चेकिंग अभियान चलाकर 14000 की फाइन किया गया था .इसी डर से वे गाड़ी को पैसेंजर के द्वारा बताए जाने के बाद गाड़ी को पानीसोल लुगाहारा सड़क में मोड़ दिए थे. जहां पुलिस ने रोक कर छापामारी की तथा बस के रैक में रखे एक बड़ा थैला में 8 किलो गांजा जप्त किया है.
इस संबंध में बड़सोल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर बस को जप्त कर जांच पड़ताल किया जा रहा है. गांजा जब्त किया गया है. मौके पर सीओ राजाथाना मुंडा, ए एस आई कुलदीप ठाकुर, सिकंदर यादव आदि उपस्थित थे.