न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुषमुड़िया मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित तृतीय वर्षीय गलवान वीर शहीद गणेश हांसदा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को हुई. प्रतियोगिता का शुभारंभ वीर शहीद गणेश हांसदा की प्रतिमा पर मालार्पण एवं राष्ट्रीय गान के साथ किया गया. आज का पहला सेमीफाइनल मैच धानघोरी और झाड़ग्राम के बीच खेला गया .जिसने झाड़ग्राम की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में धानघोरी को 152 रनों का लक्ष्य दिया था.
धानघोरी की टीम पीछा करते हुए 150 रन बनाए और 2 रन से हार गए.वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच बारीपदा और जादूगोड़ा के बीच खेला गया जिसमें जादूगोड़ा ने 97 रन बनाकर जीत अपने नाम किया. वही फाइनल मैच झाड़ग्राम और जादूगोड़ा के बीच खेला गया झाड़ग्राम ने 31 रन में विजय होकर फाइनल अपने नाम किए . इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम भाग लिया था फाइनल मैच में विजय टीम झाड़ग्राम को मुख्य अतिथि मुखिया राम मुर्मू एवं विशिष्ट अतिथि गणेश हांसदा के हाथों ट्रॉफी और नगद 50 हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया एवं उपविजेता टीम जादूगोड़ा को विशिष्ट अतिथि कृष्ण कालिंदी एवं सेंटू भोल के हाथों ट्रॉफी और नगद 30 हजार रुपया देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर जिला परिषद सदस्य फुलमनी मुर्मू,विशिष्ट अतिथि के रूप में वीर शहीद गणेश हांसदा के बड़े भाई दिनेश हांसदा , पंचायत समिति सदस्य शुभ्रा महापात्र ,उप मुखिया भवानी भोल, चंडी चरण साधु,छोटा भुजंग टुडू,कृष्ण कालिंदी ,महानंद बंद ,संजय मैती ,दीपांकर महापात्र ,बबलू गिरी ,कृष्ण मंडल ,प्रदीप घाटूयारी,रबी घाटूयारी,कुनिया मंडल, संचालन कमिटी के मुख्य रूप से कमल कांत सिंह,रासु भुइया,रविशंकर महापात्र,प्रवीर जाना,भोलनाथ साधु, राजेश बेरा,शुभजीत बेरा,बिस्वजीत भोल, दूदूल कुंडू, चिरंजीत दास,बापुन बेरा,बबलू गिरी, राज कुमार साहू,नीतीश गिरी,बिस्वजीत राणा, छतन जाना,पना राणा,सोमनाथ सिंह, द्रोण राज सिंह,सुमन राय,राहुल गिरी,जयंत चंद, आदि ने मुख्य भूमिका निभाई .