न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के पीएम श्री खंडामौदा प्लसइस टू ओड़िया हाई स्कूल में शुक्रवार को 85वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक समीर महंती, सम्मानित अतिथि के तौर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी, बहरागोड़ा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बालकृष्ण बेहरा,संजीव महंती समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुआत गोपबधु चौक में स्वर्गीय गोपबोंधु दास की मूर्ति तथा विद्यालय में स्थापित स्वर्गीय तारापद षड़ंगी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई. इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कमल परिहाड़ी ने स्कूल की उपलब्धियों और जरूरतों को लेकर एक प्रस्ताव रखा, जिसमें छात्रावास, भोजन कक्ष, साइकिल स्टैंड, 12 अतिरिक्त कक्ष, और कॉन्फ्रेंस हॉल की मांग प्रमुख रही. उन्होंने बताया कि इस वर्ष विद्यालय का माध्यमिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा और यहां करीब 1000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.
शिक्षा मंत्री ने किया विद्यालय के विकास का वादा:
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह ओड़िया भाषा भाषी समाज के लिए ऐतिहासिक महत्व रखता है. उन्होंने आश्वासन दिया कि झारखंड सरकार विद्यालयों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है और शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. उन्होंने कहा" जल्द ही 26000 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी और इस विद्यालय की सभी कमियों को विधायक के साथ बैठक कर दूर किया जाएगा.
विधायक समीर महंती ने की नई कक्षाओं की घोषणा:
विधायक समीर महंती ने भी विद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि यहां के छात्र अनुशासित हैं और विद्यालय को आदर्श शिक्षण संस्थान बनाया जाएगा. कहा कि विद्यालय में चार नए कक्षों का निर्माण जल्द होगा इसके लिए उपायुक्त से चर्चा की जा रही है. साथ ही साइकिल स्टैंड का निर्माण भी शीघ्र पूरा किया जाएगा.
पूर्व मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने स्कूल के ऐतिहासिक योगदान को सराहा:
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. दिनेश कुमार षड़ंगी ने विद्यालय की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस ओड़िया माध्यम स्कूल से पढ़कर कई छात्र इंजीनियर, डॉक्टर और शिक्षक बन चुके है. उन्होंने विद्यालय के संस्थापकों की भूमिका को भी याद किया और स्कूल के विकास में हर संभव योगदान देने का आश्वासन दिया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सह समाजसेवी मनोरंजन गिरी ने किया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, स्कूल के प्रधान अध्यापक कमल पड़ी हारी, मनोरंजन गिरी, रतिकांत सीट, हरिपद पाल, लक्ष्मण गिरी, कृष्ण चंद्र पोईडा, मृणाल कांति घोष, देवासिसी गिरी, धनंजय सिंह, लंबोधर कुंवर, काली पाल आदि उपस्थित थे.