न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) मनोज कुमार ने शनिवार को जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मध्याह्न भोजन (एमडीएम), विद्यालय की शैक्षणिक प्रगति और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया. जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय में निरीक्षण के दौरान डीईओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापक देवदत्त साहू को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मैट्रिक परीक्षा का परिणाम हर हाल में बेहतर होना चाहिए. उन्होंने विद्यालय के विकास को लेकर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद स्थापित करने की भी सलाह दी. प्रत्येक स्कूल अपनी कार्ययोजना हर माह 30 तारीख तक जिला कार्यालय को भेजे.
डीईओ ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण का उद्देश्य छात्रों को बेहतर शिक्षा देना, विद्यालय की प्रशासनिक और कानूनी गतिविधियों की निगरानी करना, तथा मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच करना है. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय की लाइब्रेरी का निरीक्षण किया. वार्डन विनीता विरुवा ने उन्हें विद्यालय में कमरे की कमी की जानकारी दी, जिस पर डीईओ ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान वार्डन ने डीईओ को पेंटिंग भेंट कर विद्यालय की छात्राओं की कला और रचनात्मकता को दर्शाया. डीईओ ने इस पहल की सराहना की और कहा कि छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ कला और अन्य रचनात्मक गतिविधियों में भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
डीईओ मनोज कुमार के इस निरीक्षण से यह स्पष्ट होता है कि शिक्षा विभाग विद्यालयों की स्थिति को सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है. उन्होंने विद्यालय प्रशासन को निर्देश दिया कि शिक्षा की गुणवत्ता और परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं.