गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बरसोल थाना अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के धोवाचंदडा गांव का राबिन पातर उम्र (50) नामक युवक का मध्य प्रदेश में ट्रेन में कट जाने पर मौत हो गया है. बताया गया कि राबिन पातर बीते 25 जनवरी अपने पांच दोस्तों के साथ महाराष्ट्र काम करने के लिए जा रहा था. उसी समय मध्य प्रदेश के कटनी मोड़ा स्टेशन से 1 किलोमीटर पहले किसी कारणवश ट्रेन से उतरने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही ट्रेन में कट जाने से मौके पर उनकी मौत हो गई.
आनन-फानन में बाकी दोस्तों ने उनके परिजनों को इस बारे में सूचना दिया. सूचना मिलने के बाद परिजन उक्त जगह के लिए रवाना हो गए. सोमवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार शव गांव में लाया जाएगा. परिजनों ने मदद की आस लेकर विधायक समीर मोहंती से भी मुलाकात किए थे उन्होंने सरकारी मदद मिलने दिलाने के लिए आश्वासन दिया है. बताया गया कि मृतक का एक बेटा तथा 2 छोटी बेटी है. सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मौत के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. बताया गया कि पोस्टमार्टम होने के बाद सारी बात का खुलासा होगा.