न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: एक बुजुर्ग दंपति का हैरान कर देने वाला मामला केरल हाईकोर्ट से सामने आया है. इस मामले को लेकर 91 वर्षीय पति पर आरोप था कि उसने अपनी 88 वर्षीय पत्नी पर चाकू से हमला किया है. दाखिल याचिका में यह कहा गया है कि बार-बार उसकी पत्नी उसके ऊपर अवैध संबंध होने का आरोप लगाती थी. इस कारण एक दिन गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. इस मामले में कोर्ट ने बाद में दोनों पक्षों की दलील और भावनात्मक आधार पर पति को जमानत दे दी.
इस मामले में केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश पी.वी कुन्हिकृष्णन ने 10 अप्रैल को फैसला सुनाया. अपने फैसले में उन्होंने कहा कि वह इस मामले में और चर्चा नहीं करना चाहते है. दोनों पति-पत्नी को बुढ़ापे में खुशी से रहने देना चाहिए. कोर्ट ने सख्त भाषा में इन दोनों को शांतिपूर्ण तरीके से जीवन जीने की सलाह भी दी.
क्या है मामला?
याचिकाकर्ता के अधिवक्ता के अनुसार, पति थेवन और पत्नी कुंजली कई सालों से एक दूसरे के साथ सुखमय जीवन बिता रहे थे. बीच में दोनों के बीच अभी-कभी लड़ाई होती थी. लेकिन यह शांति पूर्ण तरीका से सुलझ जाता था. लेकिन जब 21 मार्च को दोनों के बीच बहस हुई तब कुंजली ने अपने प्रति थेवन की वफादारी पर शक करते हुए उसके ऊपर अन्य महिलाओं से संबंध रखने का आरोप लगाया. ऐसे में 91 वर्षीय थेवन को उसके ऊपर काफी गुस्सा आया. वह अपने गुस्से को काबू नहीं कर पाया. ऐसे में उसने कुंजील पर चाकू से हमला कर दिया. इस कर्ण से कुंजील गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही वह मौके पर पहुंची और थेवन को गिरफ्तार कर लिया.