संदीप बरनवाल/न्यूज़11भारत
गावां/डेस्क: गावां अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन बीडीओ महेन्द्र रविदास, सीओ अविनाश रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम, एमओ प्रदीप राम ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कुल 22 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. मौके पर बीडीओ महेंद्र रविदास और सीओ अविनाश रंजन ने सभी से बढ़चढ़ कर रक्तदान करने की अपील की. कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है, इससे बढ़कर जीवन में कोई दान नहीं है. आपके दिए हुए रक्त से हम किसी की जिंदगी बचा सकते हैं.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवनकाल में रक्तदान अवश्य करना चाहिए. कहा कि रक्तदान का महत्व हमें तब समझ में आता है जब हमारा कोई निकटतम व्यक्ति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा होता है. रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं, वहीं दूसरी ओर इससे जबरदस्त आत्मसंतुष्टि मिलती है. कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं, जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं. मौके पर झामुमो कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, बीपीओ गंगाधर पांडेय, मरगूब आलम, बीटीटी राजदा खातून, बीपीआरओ संजय कुमार, नसीम खान, अनिल यादव, अनिल साव समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.