न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन (राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा -2025) के तहत पूर्वोत्तर भारत के युवाओं का दल झारखंड भ्रमण पर है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत छात्रों ने झारखंड की संस्कृति, यहां की समृद्धि विरासत और जल, जंगल, जमीन के प्रति हमारे प्रेम को देखा. आज ऐसे युवाओं से रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने संवाद किया.
झारखंड के संदर्भ में उनके अनुभवों को सुना. इस अवसर पर संजय सेठ ने कहा कि यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है. इनसे मैंने कहा कि संपूर्ण भारतवर्ष एक परिवार है, और आप सब उसके ब्रांड एंबेसडर हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का जो लक्ष्य भारत ने लिया है, इसकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप सबके कंधे पर है. आपकी ऊर्जा, आपका परिश्रम, आपका समर्पण; हमें विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में सबसे अधिक संबल प्रदान करेगा.
संजय सेठ ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य भारत के आभूषण हैं. ये प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत से परिपूर्ण हैं. पूर्वोत्तर राज्य विकसित किए बिना देश का विकसित भारत बनान संभव नहीं है. अपने माटी के रक्षा हेतु झारखंड एवं पूर्वोत्तर भारत के लोगों ने आक्रांताओं के सामने कभी भी घुटने नहीं टेके; अपितु, उन्होंने अपनी संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण में सर्वस्व न्योछावर किया है. इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, प्रांत संगठन मंत्री श्निलेश कटारे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.