आर्यन श्रीवस्तव/न्यूज़11 भारत
कोडरमा/डेस्क: यूट्यूब के जरिये लोगों को झांसे में लेकर डिफेंस में नॉकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले एक साइबर अपराधी को कोडरमा पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप ,मोबाइल फर्जी सर्टिफिकेट समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी मुकेश यादव डिफेंस की तैयारी कर रहे युवा को यूट्यूब चैनल के जरिये अपने झांसे में लेता था और उन्हें फर्जी सर्टिफिकेट देकर नॉकरी का झांसा देकर ठगी किया करता था. पुलिस की गिरफ्त में आया साइबर अपराधी मुकेश यादव कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई का रहने वाला हैं. एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि साइबर अपराधी मुकेश यादव तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड में किराए के मकान में रहकर 2020 से यूट्यूब पर DEFENCE 93 चैनल के माध्यम से बच्चो को डिफेंस की तैयारी का क्लास चला रहा था और अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ही लोगों को फर्जी सर्टिफिकेट दिखाकर उनसे मोटी रकम वसूला करता था, और जब बच्चों की सर्टिफिकेट की जांच की जाती थी तो वह फर्जी पाया जाता था और बच्चे नॉकरी से हाथ धो देते थे.
गौरतलब है कि साइबर अपराधी मुकेश यादव के यूट्यूब चैनल पर 3 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे और उसने अलग-अलग राज्यों के 120 से ज्यादा युवाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया हैं.