पारस यादव/न्यूज़11 भारत
गारू/डेस्क: उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में पलामू टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में अवस्थित कुजरूम एवं लाटू गाँवो के ग्रामीणों के पुनर्वास हेतु आज गारू प्रखंड के वन विश्रामागार, मारोमार में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पलामू टाईगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में अवस्थित कुजरूम, एवं लाटू ग्राम के ग्रामीणों का सरयू प्रखंड अंतर्गत चोरहा पंचायत के लाई एवं पाइलापत्थर गाँव में पुनर्वास किये जाने पर विमर्श किया गया.
इस क्रम में पुनर्वासित किये जाने वाले परिवारों को भूमि एवं मुआवजा की राशि उपलब्ध कराये जाने से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया गया. बैठक में पुनर्वास के लिए चयनित गाँव में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी गारू एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सरयू को शिफ्टिंग में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया गया.
बैठक में उप निदेशक पलामू व्याघ्र परियोजना, उतरी प्रमंडल, कोर एरिया, कुमार आशीष, उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, गोपनीय प्रभारी श्रेयांश, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गारू, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरयू, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बरवाडीह, अंचल अधिकारी बरवाडीह उपस्थित थे.