नीरज कुमार साहू /न्युज 11 भारत
गुमला/डेस्क: इस रक्तदान शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथी ही बसिया प्रशासन ने भी रक्तदान किया. विशेष कर बसिया बीडीओ सुप्रिया भगत,सीओ नरेश कुमार मुंडा, थाना प्रभारी युधिष्ठिर कुमार प्रजापति, एसआई कृष्ण कुमार समेत कई लोगों ने रक्तदान किया.
वीडिओ सुप्रिया भगत ने सभी रक्तदान करने वालों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा दान इस दुनिया में और कोई नहीं है, रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद की जान बच सकती है. उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़कर रक्तदान करने और रक्तदान शिविर में शामिल होने की आग्रह भी किया.