न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुमला जिले के बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी 17 वर्षीय प्रयाग महतो को बीती रात एक जहरीले सांप ने डस लिया. इसके बाद परिजनों उन्हें ने आनन-फानन में गुमला के सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां अस्पताल में उनका प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी रही. डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रयाग को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उन्हें रिम्स लेकर भी पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान प्रयाग महतो की मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि गुमला सदर अस्पताल में इलाज में लापरवाही बरती गई. जिससे समय पर सही इलाज नहीं मिल सका और प्रयाग महतो की जान चली गई. परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है और दोषी स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग की है.