प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: एनएच 23 गुमला रांची मुख्य मार्ग पर भरनो ब्लॉक चौक के पास बीते शाम सड़क निर्माण कराने वाली आरकेडी कंपनी की हाइड्रा गाड़ी से दबकर नवाटोली निवासी मोटीया मजदूर रुद्धवा महली(55)की मौत हो गई थी,इस मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने हेतु सोमवार को जनप्रतिनिधि,समाज के लोग,प्रखंड के पदाधिकारी और आरकेड़ी कंपनी के पदाधिकारियों के साथ मुआवजे को लेकर कई राऊंड बैठक हुई.ब्लॉक सभागार में पहली बैठक बीडीओ अरुण कुमार सिंह,सीओ अविनाश कुजूर,थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,आरकेडी कंपनी के एचआर केएस बेहरा एवं मृतक के पक्ष के समाज सेवी एवं महली समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे.
जहां बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला और उसके बाद ब्लॉक चौक पर दूसरी बैठक हुई,इसी क्रम में सड़क निर्माण में लगे आरकेडी कंपनी के कर्मियों और परिजनों,समाजसेवीयों, महली जनजाति विकास मंच के सदस्यों,स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के प्रयास से कई दौर के मीटिंग एवं वार्तालाप के बाद में आरकेडी कंपनी द्वारा भी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. जिससे आक्रोश में लोग सड़क पर उतरे और सड़क जाम कर ही रहे थे कि आरकेडी कंपनी की ओर से सन्देश भेजा गया कि मृतक मजदूर रुधवा महली के आश्रित पत्नी सीता देवी को चार लाख रुपए का चेक दिया जाएगा और एक दिन पूर्व में दिए गए नगद के पचास हजार कुल मिलाकर चार लाख पांच हजार का भुगतान किया जायेगा.
इसके अलावा प्रशासनिक स्तर से अबुआ आवास,विधवा पेंशन देने की बात हुई.इस शर्त पर समझौता हुआ तब जाकर मामला शांत हुआ.इस पूरे प्रकरण में महली जनजाति विकास मंच के प्रखंड अध्यक्ष शशांकभूषण बरवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही,पुसो भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित महली, कारीराम महली,श्रीकांत प्रसाद केशरी,मनदीप महली,शिव केशरी,शिवचरण बारला,रवि शंकर बरवार,गुजवा महली, सत्यनाथ महली,कृष्णा महली,चीकू बारला,राज बारला,सुदर्शन महली,बप्पी उरांव,मुख्तार आलम,मकसूद आलम,रमेश राम सहित स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका रही.