Wednesday, Apr 30 2025 | Time 04:51 Hrs(IST)
झारखंड » गुमला


भरनो में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत के बाद मृतक के परिजनों को आरकेडी कंपनी ने 4.5 लाख रुपए का दिया मुआवजा राशि

भरनो में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत के बाद मृतक के परिजनों को आरकेडी कंपनी ने 4.5 लाख रुपए का दिया मुआवजा राशि
प्रेम कुमार सिंह/न्यूज़11 भारत

गुमला/डेस्क: एनएच 23 गुमला रांची मुख्य मार्ग पर भरनो ब्लॉक चौक के पास बीते शाम सड़क निर्माण कराने वाली आरकेडी कंपनी की हाइड्रा गाड़ी से दबकर नवाटोली निवासी मोटीया मजदूर रुद्धवा महली(55)की मौत हो गई थी,इस मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने हेतु सोमवार को जनप्रतिनिधि,समाज के लोग,प्रखंड के पदाधिकारी और आरकेड़ी कंपनी के पदाधिकारियों के साथ मुआवजे को लेकर कई राऊंड बैठक हुई.ब्लॉक सभागार में पहली बैठक बीडीओ अरुण कुमार सिंह,सीओ अविनाश कुजूर,थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,आरकेडी कंपनी के एचआर केएस बेहरा एवं मृतक के पक्ष के समाज सेवी एवं महली समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे. 

 

जहां बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला और उसके बाद ब्लॉक चौक पर दूसरी बैठक हुई,इसी क्रम में सड़क निर्माण में लगे आरकेडी कंपनी के कर्मियों और परिजनों,समाजसेवीयों, महली जनजाति विकास मंच के सदस्यों,स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों के प्रयास से कई दौर के मीटिंग एवं वार्तालाप के बाद में आरकेडी कंपनी द्वारा भी कोई निर्णय नहीं लिया जा सका. जिससे आक्रोश में लोग सड़क पर उतरे और सड़क जाम कर ही रहे थे कि आरकेडी कंपनी की ओर से सन्देश भेजा गया कि मृतक मजदूर रुधवा महली के आश्रित पत्नी सीता देवी को चार लाख रुपए का चेक दिया जाएगा और एक दिन पूर्व में दिए गए नगद के पचास हजार कुल मिलाकर चार लाख पांच हजार का भुगतान किया जायेगा. 

 

इसके अलावा प्रशासनिक स्तर से अबुआ आवास,विधवा पेंशन देने की बात हुई.इस शर्त पर समझौता हुआ तब जाकर मामला शांत हुआ.इस पूरे प्रकरण में महली जनजाति विकास मंच के प्रखंड अध्यक्ष शशांकभूषण बरवार,भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिशंकर शाही,पुसो भाजपा मंडल अध्यक्ष सुमित महली, कारीराम महली,श्रीकांत प्रसाद केशरी,मनदीप महली,शिव केशरी,शिवचरण बारला,रवि शंकर बरवार,गुजवा महली, सत्यनाथ महली,कृष्णा महली,चीकू बारला,राज बारला,सुदर्शन महली,बप्पी उरांव,मुख्तार आलम,मकसूद आलम,रमेश राम सहित स्थानीय ग्रामीणों की भूमिका रही.

 

 


 

 
अधिक खबरें
बसिया के रेफरल अस्पताल में मंगलवार को रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 7:05 PM

इस रक्तदान शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथी ही बसिया प्रशासन ने भी रक्तदान किया.

भरनो के सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के सभागार में आयोजित हुई शिशु वाटिका के भैया बहनो के अभिभावकगोष्ठी
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 6:01 PM

सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो में शिशु वाटिका के भैया बहनों की अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसका

गुमला में युवक को जहरीले सांप ने डसा, रिम्स किया गया रेफर, इलाज के दौरान हुई मौत, परिजनों ने गुमला सदर अस्पताल पर लापरवाही का लगाया आरोप
अप्रैल 29, 2025 | 29 Apr 2025 | 3:12 PM

गुमला जिले के बिशनपुर विधानसभा क्षेत्र के निवासी 17 वर्षीय प्रयाग महतो को बीती रात एक जहरीले सांप ने डस लिया. इसके बाद परिजनों उन्हें ने आनन-फानन में गुमला के सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां अस्पताल में उनका प्राथमिक इलाज किया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी रही. डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए प्रयाग को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उन्हें रिम्स लेकर भी पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इलाज के दौरान प्रयाग महतो की मौत हो गई

भरनो में सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत के बाद मृतक के परिजनों को आरकेडी कंपनी ने 4.5 लाख रुपए का दिया मुआवजा राशि
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 6:28 PM

नएच 23 गुमला रांची मुख्य मार्ग पर भरनो ब्लॉक चौक के पास बीते शाम सड़क निर्माण कराने वाली आरकेडी कंपनी की हाइड्रा गाड़ी से दबकर नवाटोली निवासी मोटीया मजदूर रुद्धवा महली(55)की मौत हो गई थी,इस मामले में पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने हेतु सोमवार को जनप्रतिनिधि,समाज के लोग,प्रखंड के पदाधिकारी और आरकेड़ी कंपनी के पदाधिकारियों के साथ मुआवजे को लेकर कई राऊंड बैठक हुई.ब्लॉक सभागार में पहली बैठक बीडीओ अरुण कुमार सिंह,सीओ अविनाश कुजूर,थाना प्रभारी कंचन प्रजापति,आरकेडी कंपनी के एचआर केएस बेहरा एवं मृतक के पक्ष के समाज सेवी एवं महली समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे.

गुमलाः अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार तीनों भाइयों की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत
अप्रैल 28, 2025 | 28 Apr 2025 | 10:18 AM

सदर थाना क्षेत्र के खरका चौक के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार चेगरी निवासी 18 वर्षीय शिवचरण उरांव, अरंगी झरिया टोली निवासी 18 वर्षीय रोहित उरांव और अरंगी झरिया टोली निवासी 18 वर्षीय सतीश उरांव की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. मृतको में दो सगे भाई एवं एक चाचा का लड़का था. घटना में बाइक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया.