प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: सीताराम साव सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरनो में शिशु वाटिका के भैया बहनों की अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया.जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि अभिभावक सोमनाथ महली एवं सीके शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.जहां राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में खेल आधारित शिक्षा,क्रिया आधारित शिक्षा पर विशेष चर्चा हुई.शिशु वाटिका प्रमुख द्वारा 12 शैक्षिक विषयों पर चर्चा की गई. अभिभावक भी अपने शिशुओं के विकास के लिए अपने अपने विचारों को रखा .वहीं शैक्षिक संस्कार और अनुशासन पर विशेष चर्चा की गयी.बच्चों के शारीरिक, प्राणिक,मानसिक,बौद्धिक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से विकसित करने के लिए उन्हें सुवर्णप्राशन पिलाने पर सभी अभिभावकों ने अपनी सहमति जताई.अंत में अध्यक्ष के उद्बोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.इस मौके पर शिक्षक मुकेश शाही,संतोष तिवारी,पूनम सारंगी,संयुक्ता देवी,लिविंग केरकेट्टा,सिद्धेश्वर साहू सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.