मनोहरपुर / डेस्क : मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया पंचायत के बिनुवा गांव में प्रशासन की ओर से प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत जनजातीय कल्याण की दिशा में एक दूरदर्शी पहल की है. बुधवार को प्रखंड के अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी राजेन्द्र बाड़ा,पंसस सुनील दास की उपस्थिति में बिरहोर परिवार के बीच स्वास्थ्य जांच,कंबल, साड़ी,लुगी का वितरण किया गया.साथ ही फुलमनी बिरहोर का ऑन द स्पॉट राशन कार्ड बनाया गया. वहीं मौके पर अंचल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया की प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान के तहत चिरिया पंचायत के बिनुवा गांव के तीन बिरहोर परिवार को स्वास्थ्य जांच,कंबल, साड़ी और लुंगी का वितरण किया गया. वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने कहा की परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है.साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को निदेश दिया की हर महीने बिरहोर परिवार का स्वास्थ्य जांच करें. मौके पर सामू बिरहोर, फुलमनी बिरहोर, पार्वती बिरहोर,अमर सिंह बिरहोर,लालजी बिरहोर आदि मौजूद थे.