झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जनवरी 14, 2025 मकर संक्रांति को लेकर चित्रेश्वर शिव मंदिर में की गई विशेष पूजा अर्चना
गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा के चित्रेश्वर स्थित प्राचीन कालीन शिव मंदिर में मकर संक्रांति को लेकर काफी भीड़ रही. मंदिर में हुई विशेष पूजा अर्चना मंदिर के पुजारियों ने बताया की सुबह 5 बजे बाबा की आरती की गई उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का दरवाजा खोल दिया गया. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही लोग कतार बद्ध होकर पूजा अर्चना किए. कमेटी दारा भक्तों की सहूलियत को देखते हुए मंदिर के अंदर जाने के लिए दो दरवाजा के लिए दो अलग अलग लाइन बनाई गई. पुजारी ने यह भी बताया कि इस साल मकर संक्रांति का पर्व तीन शुभ योग लेकर आया. संक्रांति पर अमृत सिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और रवि योग रहे. ये तीनों ही योग शुभ माने गए हैं. इन योगों में पूजा-पाठ करना अत्याधिक शुभ माने गये. श्रद्धालुओं ने तिल से बने खास तरह का लड्डू भगवान शिव को अर्पित किए. श्रद्धालुओं का मानना है कि मकर संक्रांति के दिन तिल से बने लड्डू व मकरचावल नामक विशेष भोग से भगवान की पूजा की जाती है. इस बर्ष मंदिर प्रागण में महामारी से निजात पाने के लिए एक हजार आठ बेलपत्र से भगबान भोलेनाथ की पूजा की गई.