झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जनवरी 13, 2025 बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, विधायक समीर मोहंती ने मानविकता का परिचय देते हुए घायलों को पहुंचाया अस्पताल
न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: सोमवार के दोपहर को श्याम सुंदरपुर थाना क्षेत्र के मुड़ाल स्कूल के समीप एक सड़क दुर्घटना में दो युवक बुरी तरह से घायल होकर सड़क पर गिरे हुए थे. वहीं विधायक अपने क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उनकी नजर दोनों घायलों के ऊपर पड़ने से मानविकता परिचय देते हुए एंबुलेंस का इंतजार किए बिना अपने निजी वाहन द्वारा त्वरित पहल करते हुए बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया तथा इलाज कराया. जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात विजन मांडी (26) की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर चिकित्सा हेतु रेफर कर दिया गया. वहीं दूसरे युवक अंबर हेंब्रम( 24) को हल्की चोट लगने के कारण इलाज के पश्चात छोड़ दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक एक बाइक में सवार होकर सानघाटी अवस्थित अपने रिश्तेदार घर से अपने घर चाकुलिया कालिदासपुर लौट रहे थे. उसी दौरान मुड़ाल स्कूल के समीप बाइक असंतुलित हो जाने पर दोनों दुर्घटना का शिकार हो गये. इस घटना के पश्चात विधायक समीर कुमार मोहंती ने युवावर्ग को आव्हान करते हुए कहा कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग किया करें तथा अपने आप को नशा से दूर रखें.