संतोष कुमार / न्यूज़11 भारत
चांडिल / डेस्क : चांडिल के कुकड़ू अंचल कार्यालय में भू अर्जन कार्यालय कि ओर से. शिविर का आयोजन किया गया. रैयतों के भूमी मुआवजा भुगतान को लेकर आवश्यक दस्तावेजों का निपटारा व समीक्षा के लिए शिविर का आयोजन किया गया. आदारडीह एन एच 32 से मिलन चौक तक पथ चौड़ीकरण एवं मजबुती करण हेतु अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु कुकड़ू अंचल अंतर्गत मौजा चुनचुड़ीया , पारगामा, कुदा, काड़का, सिंदुरपुर, हाईतिरुल, सीसी,बड़ा लापांग, सिरकाडीह, कुकड़ू एवं डाटम का रैयतों के भूमी मुआवजा भुगतान हेतु कागजातों एवं आवश्यक दस्तावेजों का निपटारा आदि के लिए शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने कहा कि 5 साल हो गया,अभी तक सड़क चौड़ीकरण का रैयतों को मुआवजा का भूगतान नही किया गया है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पत्र लिखकर उपायुक्त से मांग किया गया था, जिसपर आज विभाग के कर्मचारियों के द्वारा शिविर लगाया गया. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी सुनील कुमार महतो,रैयत एवं भू-अर्जन के कर्मचारी उपस्थित थे.