राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: डीवीसी के बोकारो थर्मल स्थित गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में बुधवार को समारोह आयोजित कर बोकारो थर्मल के सुरक्षा विभाग में पदस्थापित तीन होमगार्ड जवानों को सेवानिवृत होने पर बिदाई दिया गया. यहां बोकारो थर्मल कॉलोनी की सुरक्षा में तैनात होमगार्ड जवान के पूर्व गार्ड प्रभारी धनेश्वर साव सहित देवचंद्र महतो एवं प्रभात कुमार यादव 31 दिसम्बर 2024 को ड्यूटी करने के बाद सेवानिवृत हो गए. सेवानिवृत हुए तीनों जवानों को शॉल ओढ़ा कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया. यहां होमगार्ड गुरु परशुराम महतो ने समारोह को संबोधित करते हुए कहे कि एक दिन सभी को सेवानिवृत होना है. बेदाग रहकर ईमानदारी पूर्वक ड्यूटी पूर्ण करना ही सबसे बड़ा उपलब्धि है. सेवानिवृत हुए हमारे तीनों होमगार्ड जवान पूरी ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक अपने कार्यकाल को निभाए. जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है. कामना किए कि बाकी जीवन भी सुखमय अपने घर परिवार के साथ बिताएंगे. इस अवसर पर गार्ड प्रभारी चंदन ठाकुर सहित संदीप कुमार, अजय दास, उदेस्य सिंह, मनु प्रजापति, कामदेव महतो, विकाश कुमार महतो, नीरज ठाकुर, सिकंदर उरांव, संजय तूरी, रीतलाल महतो, सीमा कुमारी, अंजू बाला, रूपा कुमारी, संजू कुमारी, सोनू महतो, अरुण कुमार महतो सहित परिजन व अन्य कई लोग उपस्थित थे.