राजेश कुमार/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: डीवीसी के बोकारो थर्मल प्लांट में एएमसी एवं एआरसी के तहत कार्यरत ठेका मजदूरों की बैठक रविवार को स्वामी विवेकानंद मैदान में हुई. बैठक की अध्यक्षता सागर तूरी एवं संचालन रणजीत कुमार ने किया. बैठक में एएमसी एवं एआरसी के तमाम ठेका मजदूरों को एक जुट करने को लेकर डीवीसी एएमसी, एआरसी मजदूर संगठन नामक कमिटी का गठन कर नए पदाधिकारियों का चयन किया गया. जिसमें बतौर अध्यक्ष हबीब अंसारी, उपाध्यक्ष सागर तूरी, मनीर आलम ,गोविंद प्रजापति ,अमित सिंह, कोषाध्यक्ष टी सनी, उपकोषाध्यक्ष सुजीत कुमार पासवान, गौतम गुप्ता ,कार्यकारी अध्यक्ष टी राजीव ,उप कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार दुबे, सचिव रंजीत कुमार, सहसचिव राजेश राम, दशरथ रजक ,जिलानी, छोटेलाल बेसरा , संगठन सचिव प्रीतम , सह संगठन सचिव संतोष सिंह , अरविंद कुमार, मोहम्मद फैज अहमद, गणेश कुमार, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार विश्वकर्मा को सर्व समिति से चुना गया. इसके अलावे कार्यकारिणी सदस्य चुने गए. बैठक में यहां मजदूर नेता रणजीत महतो, संतोष सिंह, सागर तूरी आदि ने कहा कि डीवीसी मुख्यालय कोलकाता द्वारा घोषित मजदूरी एवं अन्य सुविधाएं एएमसी एवं एआरसी मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है. मजदूरों के समस्याओं के निदान को लेकर कई बार डीवीसी प्रबंधन को पत्र लिखा गया परन्तु समस्या जस का तस है. कहा कि एएमसी एवं एआरसी में कार्यरत ठेका मजदूरों को नेशनल होलिडे का पैसा भी नहीं मिल रहा है, पद के अनुसार वेतन भी संबंधित ठेकेदार द्वारा नहीं दिया जा रहा है . साफ सफाई करने वाले मज़दूर को मेज़रमेंट के नाम पर भी कोई सुविधा नहीं दिया जा रहा है न ही समय पर वेतन का भुगतान किया जाता है. ओवरटाइम का पैसा भी नहीं मिलता है. इसके अलावे भी मजदूरों की कई समस्याएं है जिसे निदान करने के प्रति डीवीसी प्रबन्धन व ठीकेदार गम्भीर नहीं है. जिसके खिलाफ जल्द आंदोलन करने की भी रणनीति बैठक में बनाई गई.बैठक में अमित सिंह ,मोहम्मद मनीर अंसारी ,संतोष सिंह मोहम्मद हबीब अंसारी ,अरविन्द कुमार ,राजा कुमार प्रीतम मानस भंडारी सहित कई लोग उपस्थित थे.