झारखंड » रांचीPosted at: अगस्त 19, 2024 बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की थी योजना, एक अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे, हथियार बरामद
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बुंडू थाना क्षेत्र से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. उसने हथियार के बल पर बुंडू थाना क्षेत्र के पुराना बाजार टोली, बड़ा तालाब के सौंदर्यकरण का काम करवा रहे ठेकेदार से रंगदारी वसूले थे. गिरफ्तार अपराधी श्रवण कुमार दास के पास से पुलिस ने देसी पिस्तौल, मैग्जीन और चाकू बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. ग्रामीण एसपी के निर्देश पर बुंडू थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.