झारखंड » रांचीPosted at: जनवरी 14, 2025 बुंडू थाना क्षेत्र से अफीम की खेती करने वाले एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अफीम खेती करने वालो पर पुलिस कड़ा कार्रवाई कर रही है. बुंडू थाना में 6 लोगो पर केस दर्ज किया गया है. बुंडू थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा ने अफीम खेती के विरुद्ध में व्यापक रूप से छापामारी अभियान चला रखा है.
बुंडू पुलिस ने बुंडू थाना कांड संख्या 06/25 दिनांक 12 जनवरी धारा 18सी एनडीपीएस एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त मनसा करमाली ग्राम एदलहातू गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी मनसा करमालीअपने निजी खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती करते हुये पकड़े गये. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा ने बताया कि अफीम खेती में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.