न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: Gujarat के Vadodara में बाढ़ की तबाही के बीच घर में घुस रहे मगरमच्छ ने लोगों के बीच हडकंप मचा दिया हैं. पानी का जलस्तर घटने के बाद शहर की कई सड़कों पर मगरमच्छ मिल रहे है, यहां तक की कुछ स्थानों पर मगरमच्छ घरों में घुसते हुए मिले हैं. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चिंता का विषय बनता जा रहा हैं. अब तक रेस्क्यू टीम ने दर्जनभर मगरमच्छों को पकड़ा हैं.
सड़कों-घरों पर मगरमच्छ
Vadodara में बाढ़ का पानी घटने के बाद सड़कों और घरों के ऊपर मगरमच्छ मिल रहे हैं. Vadodara में मगरमच्छों को पकड़ने के काम में जुटे Wild Life Group के प्रमुख अरविंद पवार ने बताया है कि अभी तक पांच मगरमच्छों को पकड़ा जा चुका हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि ग्रुप के Helpline पर अब तक करीब 200 कॉल आ चुके हैं.