मुजतबा हैदर रिजवी/ न्यूज11भारत
जमशेदपुर/डेस्क: मानगो थाना क्षेत्र के चेपा पुल के पास एनएच कॉलोनी में एक नशेढी ने एक युवक मोहम्मद आफताब को चाकू मार कर घायल कर दिया है. मोहम्मद आफताब के हाथ में चाकू लगा है. घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी. मानगो थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और खून से लथपथ मोहम्मद आफताब को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया. यहां इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि मोहम्मद आफताब एनएच कॉलोनी में शाहिद कांप्लेक्स में रहता है. वहीं, नीचे एक प्लाट में एक नशेढी युवक रहता है. यह युवक ड्राइवर है और कभी-कभी कोई गाड़ी लेकर चलाने जाता है. युवक नशा करता है. फ्लैट में मोहम्मद आफताब अपनी सिस्टर के साथ रहते हैं.
बताते हैं कि मंगलवार की सुबह आरोपी नशेढी युवक नशा कर रहा था. मोहम्मद आफताब ने उसे नशा करने से मना किया तो आरोपी नशेढी युवक हंगामा करने लगा और गाली गलौज की. बाद में मोहम्मद आफताब किसी काम से नीचे उतरे और दुकान की तरफ जा रहे थे. तभी आरोपी नशेड़ी युवक चाकू लेकर आया और मोहम्मद आफताब के हाथ में चाकू मार दिया. मोहम्मद आफताब गिर गया. बताते हैं कि आरोपी नशेड़ी युवक और चाकू मारने जा रहा था. तभी शोर गुल सुन कर आसपास मौजूद लोग फौरन मौके पर पहुंच गए और आरोपी नशेढी युवक के चंगुल से आफताब को छुड़ाया. इसके बाद आरोपी नशेढी युवक वहां से फरार हो गया. घटना की शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी नशेढी युवक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.