झारखंडPosted at: मार्च 21, 2025 बेरमो के जारंगडीह कोलियरी में कोयलाचोरो और सीसीएल सुरक्षा गार्डों के बीच हुई मारपीट
मामला बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र का है

राजेश कुमार/न्यूज11भारत
बेरमो/डेस्क ; बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल जारंगडीह कोलियरी स्थित कांटा घर रेलवे साइडिंग में सीसीएल सुरक्षा गार्डों एवं कोयला चोरी के बीच मारपीट हो गई. यहां दिन के उजाले में दिनदहाड़े अवैध रूप से कोयला ढुलाई जारी है विडंबना की बात यह है कि महज कुछ ही कदमों की दूरी पर सीसीएल की सुरक्षा विभाग का कार्यालय भी स्थित है. वंही दूसरी ओर कोयला की सुरक्षा के लिए क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग भी दो से तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित और समय समय पर पेट्रोलिंग की बात की जा रही है इतना ही नहीं स्थानीय थाना की दूरी महज 5किलोमीटर की दायरे में स्थित है.हद तो तब है जो कुछ टन कोयला जब्त किया जाता है तो अक्सर ये कहा जाता है कि किसी भी सुरत में अवैध धंधा चलने नहीं दिया जायेगा तो भी ये तस्वीरें आखिर क्यों देखने को मिल रहा है. तस्वीरें सांफ बंया कर रही है कि कोयला की अवैध ढुलाई रोकने में सीसीएल सुरक्षा विभाग तथा स्थानीय थाना सक्षम साबित नहीं हो रही है. बताते चलें कि बोकारो जिला खनन पदाधिकारी ने कथारा ओपी थाना क्षेत्र बांध बस्ती में छापामारी अभियान बीते दो दिन पूर्व चलाया था जंहा छापामारी में लगभग 30टन कोयला जब्त किया गया था वंही ढोरी में भी सीआईएसएफ और स्थानीय थाना तथा सुरक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाया जंहा भारी मात्रा में अवैध रूप से जमा किया कोयला जब्त किया गया था.जो साफ बंया कर रहा है सीसीएल प्रक्षेत्रों में धड़ल्ले से अवैध कोयला का कारोबार फल-फूल रहा है. वंही जारंगडीह कांटा घर से नित्य दिन अवैध कोयला ढुलाई जारी है जो पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको में मंडी सजतीं है और विभिन्न मंडियों में भेजा जाता है.