संदीप बरनवाल/न्यूज11 भारत
गावां/डेस्क: गावां बाजार में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक पंचायत के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गए. देखते-देखते हो-हंगामा और धक्का-मुक्की होने लगा. इस दौरान हाथापाई हुई. दरअसल आरागारो और हरला के दो पक्ष गावां काली मंडा में पंचायत के लिए आए हुए थे. पंचायत शुरू हुई तो, इस दौरान किसी बात लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए. इस दौरान दोनों पक्ष काली मंडा से बाहर निकलते हुए बाजार में धक्का-मुक्की करने लगे.
इस दौरान बाजार में कुछ समय के लिए अफरा तफरी का माहौल उतपन्न हो गया. साथ ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो हो गई. वहीं पंचायत में शामिल कुछ लोग इधर-उधर भागते हुए भी नजर आए. सूचना पर गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया. वहीं मौके पर उपस्थित कुछ लोगों को हिरासत में लेकर थाना ले गई. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि पंचायत के दौरान दो पक्ष आपस में उलझ गए थे. जिसे शांत कराते हुए दोनों पक्ष को घर भेज दिया गया है. फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर विधि समस्त कार्रवाई की जाएगी.