प्रमोद कुमार/न्यूज11 भारत
बरवाडीह/डेस्क: बरवाडीह में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस सत्र में एटीपी स्कूल में पठन-पाठन शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है. इसे लेकर प्रखंड की पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव के साथ लातेहार केवी के प्रिंसिपल सह बरवाडीह के नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात की.
जल्द शुरू होगा विद्यालय और नामांकन
मुलाकात के दौरान संतोषी शेखर ने प्रिंसिपल से केंद्रीय विद्यालय बरवाडीह के संचालन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने विद्यालय को जल्द से जल्द शुरू कर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने की अपील की.
संतोषी शेखर ने कहा कि बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए एक दशक से लगातार प्रयास किए जा रहे थे. आखिरकार इस वर्ष प्रधानमंत्री द्वारा इसे मंजूरी दी गई, जो क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी.
अस्थायी संचालन एटीपी स्कूल से होगा
विद्यालय संचालन को लेकर प्रिंसिपल सह नोडल ऑफिसर ने बताया कि फिलहाल एटीपी स्कूल परिसर को अस्थायी तौर पर खाली करवाया गया है. परिसर को तैयार कर इस महीने के अंत तक केंद्रीय विद्यालय को सौंप दिया जाएगा. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में कक्षा 1 से 5 तक की ऑफलाइन नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मई से पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी.
स्थायी भवन का निर्माण जल्द
नोडल ऑफिसर ने यह भी जानकारी दी कि अस्थायी संचालन के साथ-साथ स्टेशन रोड के पास 10 एकड़ से अधिक भूमि पर स्थायी केंद्रीय विद्यालय भवन का निर्माण होगा. यह भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा और निर्माण कार्य 2 से 3 वर्षों में पूरा किया जाएगा.