संदीप बरनवाल/न्यूज11 भारत
गावां/डेस्क: गावां प्रखंड अंतर्गत मंझने में दाता अब्दुल जब्बार शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ में शनिवार को 107वां उर्स का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह 7 बजे से लेकर देर रात तक चादरपोशी होगी. वहीं देर रात कव्वाली का भी आयोजन किया जायेगा. उर्स के मौके पर भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें कई तरह के झूले लगाए गए हैं, साथ ही मिठाई, खिलौना, श्रृंगार, चाट, गुपचुप आदि की दुकानें सजाई गई है. यहां लोग दूर दूर से खरीददारी करने पहुंचते हैं. वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, ब्रेक डांस आदि भी लगाया गया है.
बता दें कि हरेक वर्ष मंझने में अब्दुल जब्बार शाह के मजार पर उर्स का आयोजन किया जाता है. जिसमें हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग चादरपोशी करते हैं. यहां चादरपोशी करने के लिए झारखंड, बिहार, बंगाल समेत अन्य सीमावर्ती राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं, जहां अपनी मन्नते मांगते हैं. मौके पर सदर मो कोशर अली, सेक्रेटरी मो रियाज उद्दीन, सदस्य मो मंसूर, मरगूब आलम, नसीम खान, मौलाना नईम, गुड्डू डाक्टर आदि आयोजन को सफल बनाने में लग हुए हैं.