Saturday, Mar 22 2025 | Time 04:28 Hrs(IST)
झारखंड


गावां के मंझने में दाता जब्बार शाह के मजार पर कल होगी चादरपोशी, तैयारी पूरी, मेले का आयोजन

गावां के मंझने में दाता जब्बार शाह के मजार पर कल होगी चादरपोशी, तैयारी पूरी, मेले का आयोजन

संदीप बरनवाल/न्यूज11 भारत

गावां/डेस्क: गावां प्रखंड अंतर्गत मंझने में दाता अब्दुल जब्बार शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ में शनिवार को 107वां उर्स का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह 7 बजे से लेकर देर रात तक चादरपोशी होगी. वहीं देर रात कव्वाली का भी आयोजन किया जायेगा. उर्स के मौके पर भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें कई तरह के झूले लगाए गए हैं, साथ ही मिठाई, खिलौना, श्रृंगार, चाट, गुपचुप आदि की दुकानें सजाई गई है. यहां लोग दूर दूर से खरीददारी करने पहुंचते हैं. वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, ब्रेक डांस आदि भी लगाया गया है. 
 
बता दें कि हरेक वर्ष मंझने में अब्दुल जब्बार शाह के मजार पर उर्स का आयोजन किया जाता है. जिसमें हिन्दू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग चादरपोशी करते हैं. यहां चादरपोशी करने के लिए झारखंड, बिहार, बंगाल समेत अन्य सीमावर्ती राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं, जहां अपनी मन्नते मांगते हैं. मौके पर सदर मो कोशर अली, सेक्रेटरी मो रियाज उद्दीन, सदस्य मो मंसूर, मरगूब आलम, नसीम खान, मौलाना नईम, गुड्डू डाक्टर आदि आयोजन को सफल बनाने में लग हुए हैं.
 
अधिक खबरें
गावां में पंचायत के दौरान भिड़े दो पक्ष, रणक्षेत्र में तब्दील हुआ बाजार, जमकर हुआ हंगामा, पुलिस ने कराया शांत
मार्च 21, 2025 | 21 Mar 2025 | 10:10 PM

गावां बाजार में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब एक पंचायत के दौरान दो पक्ष आपस में भीड़ गए. देखते-देखते हो-हंगामा और धक्का-मुक्की होने लगा. इस दौरान हाथापाई हुई. दरअसल आरागारो और हरला के दो पक्ष गावां काली मंडा में पंचायत के लिए आए हुए थे. पंचायत शुरू हुई तो, इस दौरान किसी बात लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए. इस दौरान दोनों पक्ष काली मंडा से बाहर निकलते हुए बाजार में धक्का-मुक्की करने लगे.

गावां के मंझने में दाता जब्बार शाह के मजार पर कल होगी चादरपोशी, तैयारी पूरी, मेले का आयोजन
मार्च 21, 2025 | 21 Mar 2025 | 10:02 PM

गावां प्रखंड अंतर्गत मंझने में दाता अब्दुल जब्बार शाह रहमतुल्लाह अलैह के मजार शरीफ में शनिवार को 107वां उर्स का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सुबह 7 बजे से लेकर देर रात तक चादरपोशी होगी. वहीं देर रात कव्वाली का भी आयोजन किया जायेगा. उर्स के मौके पर भव्य मेले का भी आयोजन किया जाता है. जिसमें कई तरह के झूले लगाए गए हैं, साथ ही मिठाई, खिलौना, श्रृंगार, चाट, गुपचुप आदि की दुकानें सजाई गई है. यहां लोग दूर दूर से खरीददारी करने पहुंचते हैं. वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, ब्रेक डांस आदि भी लगाया गया है.

बेरमो के जारंगडीह कोलियरी में  कोयलाचोरो और सीसीएल सुरक्षा गार्डों के बीच हुई मारपीट
मार्च 21, 2025 | 21 Mar 2025 | 9:42 AM

बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल जारंगडीह कोलियरी स्थित कांटा घर रेलवे साइडिंग में सीसीएल सुरक्षा गार्डों एवं कोयला चोरी के बीच मारपीट हो गई.

बरवाडीह में केंद्रीय विद्यालय की पढ़ाई जल्द होगी शुरू, अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया
मार्च 21, 2025 | 21 Mar 2025 | 9:42 PM

बरवाडीह में प्रस्तावित केंद्रीय विद्यालय को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस सत्र में एटीपी स्कूल में पठन-पाठन शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है. इसे लेकर प्रखंड की पश्चिमी जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर ने लातेहार जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव के साथ लातेहार केवी के प्रिंसिपल सह बरवाडीह के नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र प्रताप सिंह से मुलाकात की.

बचपन बचाओ आंदोलन ने आरपीएफ, जीआरपी और झारखंड पुलिस के अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
मार्च 21, 2025 | 21 Mar 2025 | 9:35 PM

शुक्रवार को रांची डीआरएम कैम्पस में बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के रांची और चक्रधरपुर मंडल, जीआरपी धनबाद , जमशेदपुर और झारखंड जिला पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाइयों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बाल संरक्षण और मानव तस्करी पर प्रशिक्षण दिया गया.