न्यूज11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के खांडामौदा पंचायत अंतर्गत दिकबर्दा गांव में शॉर्ट सर्किट के कारण फुस का घर में आग लगने से सारा सामान जलकर हुआ राख, परिवार हुआ बेघर. बताया गया की दिकबर्दा गांव के दुर्गा पद गिरी अपनी पत्नी विष्णु प्रिया गिरी तथा 2 बेटी 1 बेटा को लेकर सोमवार रात खाना खाकर सोने चले गए थे. फिर आधी रात पर बाहर से चिल्लाने की आवाज मिलने पर घर के सारे सदस्य दौड़कर बाहर आए तो देखें कि घर का ऊपर का हिस्सा जल रहा है. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक घर का सारा सामान जल कर राख हो चुका था. बताया गया की घर के अंदर 10 हजार कैश, बैंक का पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बच्चों का स्कूल सर्टिफिकेट समेत घर का जरूरी सभी सामान जलकर राख हो गया है. इस परिस्थिति में ग्रामीणों द्वारा तीन घंटा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग इतनी तेजी से फ़ैल गई की देखते ही देखते घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पा कर पंचायत के मुखिया पंचानन मुंडा मंगलवार सुबह मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर कंबल, चावल, कपड़ा तथा आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द आवास दिलाने के लिए आश्वासन दिया.