झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जनवरी 21, 2025 जमशेदपुर में बदमाशों का बोल-बाला! स्टील एक्सप्रेस पर किया पथराव, यात्रियों के बीच मचा हडकंप
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सोमवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब स्टील एक्सप्रेस के ऊपर कुछ अज्ञात बदमाशों ने पथराव किया हैं. इस पथराव में D-4 और एसी के C-2 कोच की खिड़की का कांच क्षतिग्रस्त हो गया हैं. वही इस घटना के बाद यात्रियो मे दहशत का माहौल हैं. ट्रेन में सफर करने वाले एक यात्री ने बताया कि स्टील एक्सप्रेस में वह D-4 में यात्रा कर रहे थे. राखामाइस स्टेशन पहुंचने के पूर्व स्टील एक्सप्रेस के कोच में पथराव होने लगा. इस दौरान कोच D-4 के सीट संख्या 55, 56 और 57 की और C-2 के सीट संख्या 70,71 और 72 की सामने की खिड़की के कांच पत्थर से क्षतिग्रस्त हो गए. मामले में आगे की जांच जारी हैं. हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैं.