झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जनवरी 03, 2025 बरसोल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में मछली पकड़ने वाले व्यक्ति की रहस्यमय तरीके से हुई मौत
गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बरसोल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर में शांति कोटूआल नामक (52) नामक बेक्ती की शब रहस्यमय तरीके से खेत पर मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली है. परिजनों ने बताया शांति हर रोज मछली पकड़ने के लिए गोपाल बांध जया करता था.और वही पर तंबू में रात को सोया था. गुरुवार रात को भी उसी तरह घर में खाना खाकर निकल गया फिर मछली पकड़ने के बाद मछली बेचकर तंबू में रात को सो गया था. शुक्रवार सुबह जब बहुत देर तक उसने घर नहीं पहुंच जाता परिजनों ने उसको देखने के लिए तंबू के पास गए.लेकिन उक्त व्यक्ति तंबू के ऊपर नहीं था. खोजबीन करने के बाद तंबू के पास कुछ दूर में जमीन पर सोया हुआ मिला. परिजनों ने उसको उठाकर अपने घर ले आए .आनन फानन में उसको बहरागोड़ा अस्पताल ले जाया गया था जहां पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है . बाद में परिजनों ने उसको पुलिस केस नहीं करके अपने तरीके से श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कर दिया .बताया गया की शांति ने दो शादी किए थे उसकी पहली पत्नी की मौत हो जाने के बाद उसने दूसरी शादी की है. दूसरी शादी के बाद दो बेटी तथा एक बेटा है .एक बेटी की शादी करा चुकी है. परिजनों ने संदेह जताते हुए कहा की अत्यधिक ठंडी पड़ने के कारण उसकी मौत हुई है.बताया गया की यहां वहां मजदूरी करके अपने घर का गुजर बसर करता था.