झारखंड » जमशेदपुरPosted at: जनवरी 03, 2025 दो मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर, एक घायल दूसरा झाड़ग्राम रेफर
न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित बड़ामचाटी गांव स्थित स्कूल के समीप शुक्रवार को दो बाइक में सीधी भिड़ंत हो गयी. इससे बाइक पर सवार माटियाबांधी पंचायत के कांटाबनी गांव निवासी सुगदा हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक सुगदा हांसदा अपने घर से टाटा जाने के लिए चाकुलिया स्टेशन ट्रेन पकड़ने आया था. ट्रेन छूट जाने के बाद वह वापस अपने घर आ रहा था. घर जाने के दौरान सामने से आ रही बाइक के साथ आमने सामने भिड़ंत हो गयी. घटना से सुगदा हांसदा के चेहरे पर चोट लगी है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी. 108 एम्बुलेंस से घायल सुगदा हांसदा को चाकुलिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंजित मुर्मू ने घायल सुगदा हांसदा का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया. दूसरा बाइक सवार बाइक लेकर भाग निकला.