भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय/डेस्क: गांडेय प्रखंड के प्रसिद्ध पिकनिक स्थल टिकवादाह में शनिवार को गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक के नेतृत्व में वन भोज सह प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ मिलन सामारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने आपसी बैठक करके क्षेत्र के विकास के प्रति चर्चा किया. इस विषय में गांडेय प्रमुख राज कुमार पाठक ने कहा कि गांडेय में गंगा जमुना महजबी और आपसी भाईचारा को कायम रखने के उद्देश्य से वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
सीओ मो हुसैन ने कहा कि प्रमुख राजकुमार पाठक के नेतृत्व में प्रशासन एवं समाजसेवी जनप्रतिनिधियों के साथ वनभोज आपसी सौहार्द एवं भाईचारगी का बेहतर पहल है. भाजपा के पुर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक ने कहा कि वर्ष 2024 जिस तरह सौहार्द एवं भाईचारगी के साथ गुजरा आनेवाला साल भी मिलजुलकर भाईचारगी के साथ गुजरे इसी निमित्त प्रखंड प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वनभोज का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम में पहुंचे प्रशासन के अधिकारी, कर्मी, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रुप से वन भोज का आंनद लिया. मौके पर बीडीओ निसात अंजुम पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान, गांडेय थाना प्रभारी आनन्द प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सानी ताराटांड़ थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी, अर्जुन बैठा, मुफ्ति मोहम्मद सईद आलम, प्रवीण चौधरी, इन्द्र देव पाठक, गांडेय के अमृतलाल पाठक, हाजी उस्मान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.