मनीष मंडल/न्यूज 11 भारत
बेंगाबाद/डेस्क: भ्रष्टाचार मुक्त भारत की बैठक गिरिडीह के खंडोली स्थित होटल में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ महतो के द्वारा किया गया इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुमताज अली. इस दौरान लोगों ने उनका बड़ी गर्म जोशी के साथ स्वागत किया. उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के अभियान में शिक्षाविद के द्वारा यह अभियान चला जा रहा है जो भारत किसी भी गांव का बेटा अपनी भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए खड़ा है. हमारा मुल्क हमारा देश हमारा भारत आज कहां जाकर खड़ा है सबसे पहले शिक्षक सावित्रीबाई फुले ज्योतिबा फूले शिक्षा को लेकर सबसे अंतिम लाइन में खड़े व्यक्ति को शिक्षा का देने का काम किया था. ठीक उसी प्रकार इन्होंने बासुदेव महतो ने यह संगठन तैयार किया है. काफी सारानीय है आज के बैठक में संगठन विस्तार किया जायेगा जिला स्तर से पंचायत स्तर किया जाएगा. भ्रष्टाचार दूर करने के लिए संगठन के लोग युद्ध स्तर पर काम करेंगे और प्रत्येक प्रखंड कार्यालय में शिकायत एवं पेटी रखा जाएगा. इस बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुमार, सत्यनारायण यादव, सहदेव पंडित, राजू यादव, रमेश शमशेर, आलम, बालमुकुंद अग्रवाल, मनोज कुमार, गणेश दास, रवि कुमार दास, रंजीत कुमार, रमेश, संजय यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.