न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: घाघरा साइंस कॉलेज में शनिवार को 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज के अध्यक्ष अशोक यादव ने किया. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुबीर कुमार खवास, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर रंजन कुमार, एवं स्पोर्ट्स कमेटी के सदस्य प्रोफेसर इंद्रदेव प्रसाद, प्रोफेसर अमृता ज्योति टोप्पो और प्रोफेसर प्रेम कुमार प्रसाद ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया. प्रतियोगिता में लड़कों के वर्ग में गोविंद कुमार (गणित विभाग) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि लड़कियों के वर्ग में लक्ष्मी कुमारी (भूगोल विभाग) ने पहला स्थान हासिल किया. विजेताओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर डॉ. ऋषि बाला, डॉ. सीमा कुमारी, प्रो. त्रिदेव प्रसाद उत्तम, प्रो. सय्यद मोहम्मद फिरोज, प्रो. सुनीता कुमारी, प्रो. हसन परवीन और प्रो. प्रियांशा जयसवाल समेत कई शिक्षाविद् उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के सफल आयोजन से प्रतिभागियों और दर्शकों में उत्साह और जोश देखा गया.