न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर, ओडिशा सरकार ने महिलाओं के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसे 'सुभद्र योजना' (Subhadra Yojna) कहा गया है. इस योजना के तहत हर महिला के खाते में साल में दो बार 5000 रुपये डाले जाएंगे, जिससे उन्हें सालाना 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.
सुभद्र योजना: महिला लाभार्थियों को मिलेगा सालाना 10,000 रुपये
सुभद्र योजना के तहत, ओडिशा राज्य की 21 से 60 साल की उम्र की महिलाओं को सालाना 10,000 रुपये की वित्तीय मदद दी जाएगी. इस प्रकार, पांच सालों में उन्हें कुल 50,000 रुपये मिलेंगे. योजना का नाम देवी सुभद्रा के नाम पर रखा गया है, जो भगवान जगन्नाथ की बहन हैं.
दो किस्तों में मिलेगा लाभ
इस योजना के लाभार्थियों को सालाना 10,000 रुपये दो किस्तों में मिलेंगे. एक किस्त अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) के मौके पर और दूसरी किस्त रक्षा बंधन पर ट्रांसफर की जाएगी. राशि सीधे आधार से लिंक्ड बैंक अकाउंट में जमा की जाएगी और लाभ प्राप्त करने के लिए E-KYC अनिवार्य होगा.
सुभद्र योजना की विशेषताएँ और बजट
इस योजना के तहत 2024-25 से 2028-29 तक 55,825 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. प्रत्येक ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकायों में सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाली 100 महिलाओं को 500 रुपये की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी.
कौन नहीं ले सकता लाभ?
आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों की महिलाएं, सरकारी कर्मचारी और इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाएं इस योजना से बाहर रहेंगी. इसके अलावा, जो महिलाएं अन्य सरकारी योजनाओं के तहत 1,500 रुपये या उससे अधिक मासिक लाभ प्राप्त कर रही हैं, वे भी योजना के दायरे से बाहर होंगी.
पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
सुभद्र योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को ओडिशा की निवासी होना चाहिए और उनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये से कम होनी चाहिए. आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन सुभद्रा पोर्टल पर और ऑफलाइन आवेदन स्थानीय बैंक, डाकघर, या कॉमन सर्विस सेंटर में किया जा सकता है.