देव/न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: रानी सती दादी के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गांधी मैदान से भव्य निशान यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. इस पावन यात्रा में महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. निशान यात्रा का शुभारंभ गांधी मैदान से हुआ. जो मुख्य बाजार होते हुए दुमका रोड स्थित रानी सती दादी मंदिर में जाकर सम्पन्न हुई. इस दौरान पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा से ओत प्रोत नजर आया.
यात्रा के दौरान श्रद्धालु बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ आगे बढ़ते रहे. डीजे की धुन पर सभी श्रद्धालु झूमते और भक्ति गीतों पर नृत्य करते नजर आए. खासकर महिलाओं और बच्चों में इस यात्रा को लेकर विशेष उत्साह देखा गया. महिलाएं हाथों में निशान लेकर चल रही थीं, जो अपने आप में एक अलग ही भक्ति भाव का अनुभव करवा रहा था. वहीं बच्चियों ने स्कूटी पर सवार होकर निशान यात्रा निकाली, जो यात्रा का आकर्षण केंद्र बनी रही.
यात्रा के मार्ग में हर चौक-चौराहे पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया. भक्तों पर पुष्प वर्षा की जा रही थी. जिससे पूरे वातावरण में एक अलौकिक छटा बिखर गई. जगह-जगह भक्तों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालु "रानी सती दादी की जय के जयघोष के साथ आगे बढ़ रहे थे. जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति का माहौल बना हुआ था. निशान यात्रा के समापन पर रानी सती दादी मंदिर में भव्य आरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया. मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. आयोजकों ने कहा कि इस तरह की भव्य यात्रा से श्रद्धालुओं के बीच भक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है तथा समाज में एकता और सहयोग का संदेश भी जाता हैं.