झारखंड » जामताड़ाPosted at: जनवरी 31, 2025 रेफरल अस्पताल में बेटी बचाओ अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने की बैठक
न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: शुक्रवार को प्रखंड के रेफरल अस्पताल में बेटी बचाओ अभियान को लेकर जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य कर्मी की संयुक्त बैठक हुई. मौके पर जिला परिषद सदस्य रीना मंडल उपस्थित थी. बैठक में बेटी बचाओ के मुद्दे पर आमजनों को जागरूक करने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल ने कहा कि बेटियां किसी की बोझ नहीं होती है बल्कि मां-बाप का सहारा बनती है. कहा की गांव-गांव में आम सभा कर बेटियो की सुरक्षा संरक्षण और जनता में बेटियों के प्रति समानता की भावना लाने के लिए जागरूकता की चर्चा की जानी चाहिए. साथ ही पंचायत स्तर पर आम सभाएं आयोजित कर बेटियों के सामान्य के अधिकार और महत्व की जानकारी लोगों को दी जाए ताकि बेटी और बेटा में फर्क ना समझे. वही मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपलेन मरांडी ने कहा की हम लोगो को बेटियों के जन्म पर खुशी एवं उत्साह मनाना चाहिए. हम लड़के और लड़कियों के बीच समानता को बढ़ावा देंगे हम अपने बेटियों पर गर्व करेंगे और पराया धन की मानसिकता का विरोध करने का संकल्प लेना होगा साथ ही भ्रूण हत्या, बाल विवाह बच्चियों पर दुष्कर्म आदि कुरीतियों को समाज से उखाड़ फेंकने का निश्चय पुरा करना होगा. समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर ही हमें बेटियों के उत्थान के लिए लोगों को जागरूक कर पाएंगे. उन्होंने उपस्थित लोगों से अभियान के तौर पर लोगो को बेटी बचाओ के मुद्दे परजागरुक करने की अपील की. मौके पर बीपीएम सलीम खान, बीटीटी अवध बिहारी राम के अलावे स्वास्थ्य कर्मी एंव जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.