देव/न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: जिला मत्स्य कार्यालय में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला मत्स्य पदाधिकारी रितु रंजन कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार और जिला पशुपालन पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस कार्यशाला में जिलेभर के मत्स्य लाभुकों की उपस्थिति रहे. जिन्होंने मत्स्य पालन से संबंधित विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. कार्यशाला के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी ने मत्स्य पालन से जुड़ी सरकारी योजनाओं, सब्सिडी और तकनीकी सहायता के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मत्स्य पालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ लेकर वे अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. साथ ही, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार ने कृषि क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी और बताया कि मत्स्य पालन को कृषि के साथ जोड़कर किसान अपनी आय को कई गुना बढ़ा सकते हैं.
इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशुपालन और मत्स्य पालन के समन्वय से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि सरकार मत्स्य और पशुपालन क्षेत्र के विकास के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है, जिससे लाभुकों को वित्तीय सहायता और तकनीकी मार्गदर्शन मिल रहा है.कार्यशाला में उपस्थित लाभुकों को न केवल जानकारी दी गई बल्कि जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा उन्हें परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया. इस वितरण के तहत मत्स्य पालन से संबंधित उपकरण, चारा और अन्य आवश्यक संसाधन लाभुकों को प्रदान किए गए.
इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मत्स्य पालकों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देना और उन्हें मत्स्य व्यवसाय को अधिक लाभदायक बनाने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना था. कार्यक्रम के अंत में जिला मत्स्य पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाओं से लाभुकों को सही दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलता है और वे सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं.