न्यूज़11 भारत
जामताड़ा/डेस्क: जामताड़ा कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय दुलाडीह में शुक्रवार को सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 6 में नामांकन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. यह बैठक विद्यालय के वार्डन निधि स्वरूप की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन के लिए आगामी प्रक्रिया पर चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए.वार्डन निधि स्वरूप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष कुल 75 सीटों में नामांकन लिया जाएगा. इनमें से 25 बालिकाओं का नामांकन सीबीएसई के आधार पर लिया जाएगा, जबकि शेष 50 बालिकाओं का नामांकन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से लिया जाएगा. सीबीएसई के आधार पर नामांकन लेने के लिए 25 छात्राओं का प्रवेश परीक्षा 1 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं, 50 छात्राओं के नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक चलेगी. यह तिथि शिक्षा विभाग के आदेश पर निर्धारित की गई है. बैठक में विशेष रूप से इस बार के नामांकन में कुछ नए नियम लागू किए गए हैं, जिनमें विशेष दूरी, अनाथ, एकल अभिभावक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की छात्राओं तथा पहाड़िया समुदाय की छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी. इस नए नियम से उन छात्राओं को लाभ मिलेगा, जिन्हें शिक्षा में मदद की आवश्यकता है और जो विभिन्न सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं. बैठक में बीआरपी, सीआरपी रंजीत सिन्हा, प्रखंड शिक्षा प्रसार अधिकारी सर्किल मरांडी, शिक्षिका संध्या कुमारी, कविता कुमारी, हिना, काजल, दीपा, प्रीति, दीपाली, मंजुला, प्रियंका, सत्यभामा सहित बाल संसद, मंत्री, अध्यक्ष गीता समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे. नामांकन की प्रक्रिया को लेकर विद्यालय के वार्डन निधि स्वरूप ने सभी संबंधित अधिकारियों और अभिभावकों को उचित दिशा-निर्देश दिए और छात्राओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि इस बार के नामांकन में विशेष सामाजिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए छात्राओं को शिक्षा के अवसर मिलेंगे. विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर विद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है और यह नामांकन प्रक्रिया सभी छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगी.