संतोष श्रीवास्तव/न्यूज़ 11भारत
पलामू/डेस्क:- श्री महावीर नवयुवक दल (जेनरल) द्वारा आकर्षक सप्तमी का गोल नदी किनारे शिवाला घाट से निकाला गया . जय श्री बोलो के नारो के साथ रामभक्तो ने विभिन्न मार्गो से जोरावर राम मोड़, लाल कोठा , मुस्लिम नगर , कन्नी राम चौक ,सतार सेठ चौक ,विष्णु मंदिर से होते हुए थाना रोड से होते हुए छ: मुहान पर रावण दहन जेनरल अध्यक्ष द्वारा किया गया जिसके बाद पंच: मुहान पर आरती कर गोल अपने स्थान पर जा कर समाप्त हुआ . विभिन्न मोड़ पर गोल जमाकर खिलाड़ियों ने जमकर लाठी गतका खेला . पंचमी को हनुमान निकले सीता माता को ढुंढने आज षष्ठी को सीता माता उन्हें अशोक वाटिका में मिल जाती है . जिसके बाद आज सप्तमी को रावण दहन किया गया. श्री महावीर नवयुवक दल जनरल अध्यक्ष जुगल किशोर के साथ सभी सैकड़ो की संख्या में राम भक्तो ने गोल में हिस्सा लिया . श्री महावीर नवयुवक दल (जेनरल ) के आलावा समाज कल्याण समिति , कुंड मोहल्ला , हिन्दू सेना संघ कन्नी राम चौक ,होकर संघ छः मुहान , सर्वोदय संघ जेलहाता एवं कई अन्य संघो द्वारा निकाला गया था . सभी संघो ने अपने स्थान से आकर जोरावर राम चौक पर आकर जनरल से मिलाप किया जिसके बाद जेनरल के साथ आगे बढ़ा . इस अवसर पर विभिन्न प्रसाशनिक पदाधिकारियों ने भी खूब लाठियां खेली . जेनरल के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने दाइत्वा का कुशल निर्वाहन करते हुए सफलतापूर्वक पंचमी के गोल का समापन कराया . मौके पर बबलू गुप्ता , विजय ओझा ,सुरेश कुमार टॉम , दीपू चौरसिया , अरविन्द अग्रवाल, प्रदीप अकेला,अशोक गिरी,प्रभात अग्रवाल भोला ,राजू चंद्रवंशी , आकाश कुमार, रितेश कुमार, कुणाल किशोर ,शुभम प्रसाद, सुनील चंद्रवंशी , शुभम राज, अभिषेक राज,प्रकाश गोस्वामी , विशाल कुमार,आकाश , स्वस्तिक आदि सैकड़ो रामभक्त शामिल रहे .